आगरालीक्स… आगरा में शुरू हुआ फुटबॉल का कुंभ, 18 मंडल की 19 टीमें।

आगरा के एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में बुधवार को कमिश्नररितु माहेश्वरी ने प्रदेशीय समन्वय सबजूनियर बालक फुटबॉल प्रतियोगिता का किक मारकर शुभारंभ किया। इसमें प्रदेश के 18 मंडल एवं स्पोर्ट्स कॉलेज लखनऊ सहित कुल 19 टीमें हिस्सा ले रही हैं। कमिश्नर रितु माहेश्वरी ने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि अपने प्रदेश और देश को प्रतिनिधित्व करें और साथ ही अपनी तरफ से स्पोर्ट गतिविधियों में पूर्ण सहयोग करने का भी आश्वासन दिया। इसके साथ – साथ एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम के ढांचे की मरम्मत और अन्य सुविधा लागू करने को भी कहा। सबजूनियर बालक फुटबॉल प्रतियोगिता में क्रीड़ा अधिकारी सुनील चंद्र जोशी , जिला फुटबाल संघ के अध्यक्ष बिल्लू चौहान, एथलेटिक्स प्रशिक्षिका कल्पना चौधरी समेत अन्य कई कीड़ा अधिकारीगण मौजूद रहे।