आगरालीक्स….आगरा में सपा छात्र सभा के पूर्व जिलाध्यक्ष आलोक यादव की कोरोना से निधन. एक दिन पहले ही पिताजी की हुई थी मौत. परिवार पर वज्रपात….
कोरोना की दूसरी महामारी से मौतों का सिलसिला अभी भी जारी है. बुधवार को आगरा में समाजवादी छात्र सभा के पूर्व जिलाध्यक्ष आलोक यादव की कोरोना से मौत हो गई. उन्होंने एक निजी अस्पताल में दम तोड़ दिया. इनसे एक दिन पहले ही आलोक यादव के पिता का भी कोरोना से निधन हुआ है. परिवार में पिता-पुत्र की मौत से कोहराम मचा हुआ है. इधर जानकारी मिलने पर छात्र नेताओं ने भी निधन पर शोक जताया है.