आगरालीक्स…मथुरा के सौंख कसबे में बुधवार को अल्पसंख्यक समुदाय का युवक एक दूसरे समुदाय की युवती को लेकर भागने से सांप्रदायिक तनाव के बाद बवाल हो गया। बाजार बंद कराने के बाद धार्मिक स्थल पर हमला बोल दिया। दरवाजे तोड़ कर आग लगा दी। इसके बाद आरोपी के घर पर हमला बोला। लोगो ने दूसरे धर्मिंक स्थल पर पहुँच तोड़फोड़ की । पुलिस ने लाठी चार्ज कर उपद्रवियों को खदेडा.
Leave a comment