आगरालीक्स…(1 October 2021 Agra News) आगरा टू लखनऊ फ्लाइट हुई शुरू. कैबिनेट मिनिस्टर नंद गोपाल गुप्ता ने किया स्वागत..जानिए पहले दिन कितने यात्रियों ने किया आगरा से फ्लाइट से लखनऊ का सफर
आगरा आज से लखनऊ के लिए एयर कनेक्ट हो गया है. आगरा से डोमेस्टिक विमानन सेवा इंडिगो की ओर से लखनऊ के लिए फ्लाइट शुरू कर दी गई है. इंडिगो की 6e 7932 indigo फ्लाइट अपने तय समय दोपहर दो बजकर 45 मिनट पर आगरा के लिए रवाना हुई जो कि यहां एक घंटे बाद 3 बजकर 45 मिनट पर आगरा पहुंच गई. लखनऊ से जहां नगर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और केंद्रीय राज्य मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल ने इस फ्लाइट का वर्चुअल शुभारंभ किया तो वहीं आगरा में कैबिनेट मिनिस्टर नंद गोपाल गुप्ता ने आगरा पहुंचे यात्रियों का स्वागत किया. यही नहीं 15 मिनट बाद आगरा से यही फ्लाइट लखनऊ के लिए रवाना हुई जिसे नंद गोपाल गुप्ता ‘नंदी’ ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. आगरा में इस दौरान खेरिया एयरपोर्ट के निदेशक ए. असारी भी मौजूद रहे.
इतने यात्रियों ने किया सफर
आगरा टू लखनऊ फ्लाइट शुरू होने के पहले दिन लखनऊ से 32 यात्री आगरा आए तो वहीं आगरा से इंडिगो की फ्लाइट में जाने वालों की संख्या 25 रही.
फ्लाइट का नाम 6e 7932 indigo
टाइमिंग Agra arrival from lucknow 3:45PM and departure 4:00 PM
किराया: आगरा से लखनऊ जाने के लिए सेवर किराया 1999 रुपए है जबकि फ्लेक्सी प्लस 2314 रुपए है
इंदौर जाएगी यही फ्लाइट
आगरा से लखनऊ जाने वाली यही फ्लाइट इंदौर के लिए भी जाएगी. अगर आप आगरा से इंदौर के लिए फ्लाइट से जाना चाहते हैं तो आप वाय लखनऊ होते हुए इंदौर के लिए जा सकते हैं.
लॉन्ग रूट्स की पहले डिमांड
आगरा टू लखनऊ फ्लाइट शुरू होने को आगराइट्स अच्छा बता रहे हैं लेकिन उनका मानना है कि सबसे पहले आगरा से ज्यादा दूरी वाले शहर कनेक्ट हों तो ज्यादा अच्छा रहेगा. उनका मानना है कि आगरा टू अहमदाबाद हो या फिर बेंगलोर, ये दोनों ही फ्लाइट आगरा से सक्सेसफुल रन कर रही हैं. इसकी वजह ये है कि ये दोनों शहर आगरा से काफी दूर हैं और लोग इन शहरों के लिए फ्लाइट से ही जाना पसंद करते हैं. आगरा टू लखनऊ के लिए एक्सप्रेसवे सबसे उचित मार्ग है, जिसपर से इन दो शहरों की दूरी कुछ ही घंटों में तय की जा सकती है.
अहमदाबाद बेंगलुरु के लिए चल रही फ्लाइट
आगरा से इस समय अहमदाबाद और बेंगलोर के लिए लगातार फ्लाइट संचालित हो रही है. बड़ी बात ये है कि इन महानगरों के लिए ये फ्लाइट फुल चल रही हैं. हालांकि अभी तक मुंबई की फ्लाइट भी संचालित हो रही थी लेकिन किन्हीं कारणों से ये फ्लाइट पिछले कुछ समय से बंद चल रही है.
इन शहरों के लिए बढ़ रही डिमांड
आगरा से अब अन्य शहरों के लिए भी फ्लाइट की डिमांड की जा रही है. इनमें पटना, देहरादून, वाराणसी, हैदराबाद, गोवा, कोलकाता, अमृतसर जैसे शहर शामिल हैंं. लोगों का कहना है कि अगर इन शहरों के लिए भी फ्लाइट आगरा से मिलने लग जाएं तो काफी बेहतर होगा.
- 1 October 2021 Agra News
- Agra headlines
- Agra hindi news
- Agra kheria airport
- Agra latest news
- Agra Live news
- Agra news
- agra online news
- Agra to lucknow flight
- Agra to lucknow flight start
- Agra to Lucknow flight started
- Agra today news
- Agra update news
- flight from agra
- Flight to Agra
- Lucknow to agra flight
- so many passengers traveled on the first day...#agranews