Agra News: 137th Mathur Vaishya Mahasabha Jayanti celebrated with grandeur
Agra Tourism News : Taj Mahal declare Dog free zone, Langur attack villager’s#agra
आगरालीक्स ….( Agra Tourism News ) आगरा में ताजमहल को डॉग फ्री जोन बनाया जाए, लंगूर के हमले में कई लोग हुए घायल। ( Agra Tourism News : Taj Mahal declare Dog free zone, Langur attack villager’s)
आगरा के बाह के बटेश्वर के गांव खाद में सोमवार सुबह नौ बजे लंगूर के हमले से भगदड़ मच गई, लोग लंगूर से बचने के लिए भागने लगे। लंगूर ने ग्रामीण को जख्मी कर दिया, लंगूर से बचने के लिए लोग घरों में दुबक गए।
एक घंटे तक मचाया उत्पात
लंगूर ने करीब एक घंटे तक उत्पात मचाया, कई लोगों को जख्मी कर दिया।लंगूर को पकड़ने के लिए वनकर्मी आए तो उन पर भी लंगूर ने हमला बोल दिया। इससे वे भी घायल हो गए।
ताजमहल को डॉग फ्री जोन किया जाए घोषित
ताजमहल पर पर्यटकों पर बंदर और कुत्ते हमला कर रहे हैं। ऐसे में एएसआई के अधिकारियों ने नगर निगम को पत्र लिखा है, इसमें कहा गया है कि बंदर और कुत्तों का ताजमहल पर आतंक है। इसके लिए कदम उठाया जाए, ताजमहल के 500 मीटर दायरे को डॉग फ्री बनाया जाए।