Agra traders demand – open on Saturday and keep the market closed on Monday#agranews
आगरालीक्स…(24 July 2021 Agra News) आगरा के व्यापारी बोले—सोमवार को बंद रखे जाएं बाजार और शनिवार को खोले जाएं. दुकानदारों को होती है बहुत परेशानी. पुलिस को बताई ये—ये समस्याएं
सावन के सोमवारों पर होती है परेशानी
सावन का महीना कल से शुरू हो रहा है. पहला सोमवार 26 जुलाई को पड़ रहा है, लेकिन आगरा के व्यापारी इसको लेकर बहुत परेशान हैं. उनका कहना है कि सावन के चारों सोमवारों पर दरेसी नंबर 1 का रोड बंद कर दिया जाता है. फड़ लगाने वाले भी लड़ने को आमादा हो जाते हैं. अपनी इन्हीं समस्याओं को लेकर शनिवार को आगरा में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के युवा जिलाध्यक्ष राजकुमार गुरनानी के नेतृत्व में व्यापारियों ने पुलिस को अपनी समस्याएं बताईं.
व्यापारियों ने ये बताई समस्याएं
आगरा के हरीपर्वत थाने में एसपी सिटी की अनुपस्थिति में हरीपर्वत थाना के अध्यक्ष अरविंद कुमार ने मीटिंग आयोजित की. व्यापारियों ने अपनी-अपनी समस्याओं से अवगत कराया. दरेसी नंबर 1 के अध्यक्ष राजकुमार गुरनानी ने बताया थ्क्सा वन के चार सोमवार दरेसी नंबर 1 का रोड बंद कर दिया जाता है, इससे व्यापारियों को बहुत परेशानी होती है. शनिवार रविवार की बंदी के बाद सावन के सोमवार को भी दुकानदारी नहीं हो पायेगी. यही नहीं सोमवार को ज़मीन पर कपड़े के फर लगाने वाले जबरदस्ती लगाते हैं. उनको मना करो तो लड़ने पर आमादा हो जाते हैं. इसलिए शनिवार को दुकान खुलवा दें और सोमवार को छुट्टी रखें. इस दौरान महासचिव गिर्राज अग्रवाल, मीडिया प्रभारी मेघराज दियालानी आदि उपस्थित थे.