आगरालीक्स…(4 August 2021 Agra News) आगरा के व्यापारियों ने सराफा कारोबार में होल मार्क अनिवार्यता व जीएसटी से संबंधित समस्याओं को केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी के सामने उठाया..
आगरा व्यापार मंडल के पदाधिकारी मिले
आगरा व्यापार मंडल के अध्यक्ष टीएन अग्रवाल ने आज बुधवार को अपने पदाधिकारियों व सराफा व्यवसायियों के साथ दिल्ली में केन्द्रीय वित् राज्य मंत्री पंकज चौधरी से सांसद प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल के नेतृत्व में उनके कार्यालय पर मुलाकात की. व्यापारियों ने जीएसटी से संबंधित समस्याओं और सराफा कारोबार में होल मार्क अनिवार्यता के संबंध में उनसे चर्चा की.
तर्क संगत नहीं होल मार्क में जो HO i D का प्रावधान
नितेश अग्रवाल ने मंत्री जी को बताया कि होल मार्क में जो HO i D का प्रावधान किया गया है वह न्याय और तर्कसंगत नहीं है. केंद्रीय राज्य मंत्री ने कैबिनेट में इसको रखने और समाधान कराने आश्वासन दिया. सांसद ने भी उन्हें बताया कि जब किसी प्रोपराइटर फर्म के मालिक का निधन हो जाता है तो उसके बाद दोबारा जीएसटी नंबर आवेदन करनें पर काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. ऐसी उन्हें भी काफी शिकायतें मिल रही हैं.
जीएसटी की विसंगतियां भी बताईं
टीएन अग्रवाल ने भी मंत्री को जीएसटी में कुछ विसंगतियां हैं जैसे प्रोपराइटर के निधन के बाद उसके वारिस को जीएसटी नंबर मिलने में हो रही असुविधा के लिए व जीएसटी मे प्रोपराइटर फ़र्मो में वारिसाना अनिवार्य किये जाने के विषय पर भी चर्चा हुई. इसके अलावा और भी कई विषयों पर गम्भीरता पुर्वक विचार विमर्श किया. इन सभी विषयों के लिए और इ-वे बिल की लिमीट 50 हजार से बढ़ाकर एक लाख करवाने के लिए माननीय वित् राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने सभी समस्याओं का समाधान कराने का आश्वासन दिया. इस संबंध में जल्द वित् मंत्री निर्मला सीता रमण से और कैबिनेट में इसके समाधान के लिए रखने की बात कही. मुलाकात करने वालों में सांसद प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल, अध्यक्ष टी एन अग्रवाल, महामंत्री कन्हैयालाल राठौर, कोषाध्यक्ष नितेश अग्रवाल, जय पुरसनानी मीडिया प्रभारी, मंत्री दिलीप खुबचंदानी आदि रहे.