सोमवार शाम को विवि से प्रश्न पत्रों के बंडल बोलेरो गाड़ी संख्या (यूपी 80 एटी 3820) से गंजडुंडवारा स्थित नोडल केंद्र गंजडुंडवारा कॉलेज भेजे थे। नोडल केंद्र पर बंडलों की गिनती की तो बंडल क्रमांक 1134 गायब था। माना जा रहा है कि यह पर्चा लीक किया गया। इस पर गाड़ी को गंजडुंडवारा थाना भेज दिया। विवि कर्मचारी लक्ष्मण प्रसाद वर्मा ने मामले में थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस जांच में सामने आया कि गाड़ी में बंधी रस्सी को काटकर प्रश्न पत्र का बंडल चोरी किया है। इसके बाद कुलपति प्रोफेसर मोहम्मद मुजम्मिल ने विवि के अधिकारियों के साथ बैठक की। कुलसचिव केएन सिंह ने बताया कि गायब हुए बंडल में 22 और 23 अप्रैल को सुबह की पाली में होने वाली परीक्षाओं के प्रश्न पत्र थे। इन परीक्षाओं को निरस्त कर दिया गया है। जबकि दूसरी और तृतीय पाली में होने वाले प्रश्न पत्र में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
बीएड और सीपीएमटी के चलते 24 और 25 मई की परीक्षा स्थगित
25 अप्रैल को बीएड प्रवेश परीक्षा के चलते 24 अप्रैल की विवि की तीनों पालियों की परीक्षा स्थगित कर दी गई हैं। वहीं, 25 मई को सीपीएमटी है, इस दिन की विवि की परीक्षाएं स्थगित की गई हैं।
ये प्रश्न पत्र किए गए स्थगित
22 अप्रैल सुबह सात से 10 बजे होने वाले प्रश्न पत्र
बीए तृतीय वर्ष ¨हदी, बीएससी तृतीय वर्ष माइक्रोबायोलॉजी तृतीय प्रश्न पत्र, एमएससी प्रथम वर्ष स्टेटिक्स, केमिस्ट्री तृतीय प्रश्न पत्र, एमए प्रथम वर्ष राष्ट्रीय गौरव, एमए फाइनल एजुकेशन तृतीय प्रश्न पत्र और एमकॉम प्रथम और द्वितीय वर्ष प्रश्न पत्र पंचम
23 अप्रैल के सुबह सात से 10 बजे होने वाले प्रश्न पत्र
ब ए तृतीय वर्ष इंग्लिश, संस्कृत, बीएससी तृतीय वर्ष इंग्लिश, एमएससी द्वितीय वर्ष स्टेटिक्स, एमए द्वितीय वर्ष ग्रामीण समाजशास्त्र, ग्रामीण अर्थशास्त्र, एमए प्रथम वर्ष एजुकेशन, भूगोल, मनोविज्ञान
स्थगित परीक्षाओं का कार्यक्रम
22 अप्रैल की परीक्षा – 28 मई
23 अप्रैल की परीक्षा – 29 मई
24 अप्रैल की परीक्षा – 30 मई
25 मई की परीक्षा – एक जून
Leave a comment