Agra Unlock: Business is back on track, demand ends Saturday-Sunday closure…#agranews
आगरालीक्स…(6 July 2021 Agra News) आगरा में अनलॉक होते ही पटरी पर लौट रहा व्यापार. बाजारों में दिखाई दे रहे खरीदार. डिमांड खत्म हो शनिवार—रविवार की बंदी
मार्केट में रिस्पांस अच्छा
आगरा अनलॉक हो चुका है. बाजार देर तक खुल रहे हैं. रेस्टोरेंट्स, मॉल्स, सिनेमाघरों को भी खोलने की परमीशन मिल चुकी है. ऐसे में कोरोना महामारी के कारण पिछले तीन महीने से बेपटरी हुआ व्यापार फिर से पटरी पर आने की कोशिश में तैयार हो गया है. मार्केट में रिस्पांस भी अच्छा मिल रहा है. शाम होते ही मार्केट में खरीदार दिखाई देते हैं. दुकानों पर खरीदारी शुरू हो गई है. रेस्टोरेंट्स पर भी लोग अपनी फैमिली व अपने फ्रैंड्स के साथ पहुंच रहे हैं. कई मार्केट्स में तो भीड़ अच्छी खासी दिखाई दे रही है. इसे लेकर व्यापारियों में थोड़ा उत्साह लौटा है. उनका कहना है कि व्यापार को गति मिलनी ही चाहिए.
बाहरी राज्यों से नया स्टॉक किया जा रहा आर्डर
अभी सहालग का कुछ समय शेष है. इसके अलावा अगले माह में रक्षाबंधन जैसा त्योहार है जिसके कारण व्यापारी नया स्टॉक भी मंगा रहे हैं. व्यापारियों का कहना है कि गर्मी का सीजन तो हमारा कोरोना की भेंट चढ़ चुका है. लेकिन अब जितना टाइम इस सीजन को रिकवर करने के लिए मिला है उसमें हम किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं छोड़ना चाहते हैं. नया स्टॉक के लिए दिल्ली, लुधियाना आदि से नया आर्डर दिया गया है.
साप्ताहिक बंदी हो खत्म्
इधर व्यापारियों का कहना है कि आगरा में कोरोना महामारी पर लगभग काबू पाया जा चुका है. ऐसे में सरकार अब दो दिन की साप्ताहिक बंदी को खत्म् करे और मार्केट में दिन के हिसाब से एक दिन की साप्ताहिक बंदी लागू लगे. व्यापारियों का कहना है कि इससे व्यापार को पटरी लाने में काी मदद मिलेगी. आगरा व्यापार मंडल ने तो इसके लिए यूपी सरकार से ट्वीट कर मांग भी की है. इनका कहना है कि व्यापारी कोरोना प्रोटोकॉल का पूरी तरह से पालन कर रहे हैं.
फूड मार्केट भी हो रहा गुलजार
इधर मार्केट्स के अनलॉक होते ही रेस्टोरेंट्स व अन्य फूड स्टॉल्स व शॉप्स पर लोगों की अच्छी खासी संख्या देखी जा रही है. लोग अब अपनी फैमिली के साथ भी ईवनिंग में घूमने और पार्टी करने के लए जा रहे हैं. वहीं दिन के समय भी आनलाइन आर्डर का अच्छा रिस्पांस कस्टमर्स से मिल रहा है.