Agra Video News : 10 Main road of Agra encroachment free, Drive start #agra
आगरालीक्स… आगरा में अब अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान चलेगा, 10 प्रमुख मार्गों को अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा। दुकानों के बाहर अतिक्रमण से लेकर ठेल ढकेल हटाई जाएंगी, वीडियो के लिए क्लिक करें
मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी ने में अवैध अतिक्रमण, फूटपाथ पर अनधिकृत वेंडर्स, बेतरतीब पार्किंग व्यवस्था व होर्डिंग पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की तथा जिलाधिकारी को नगर निगम, एडीए तथा ट्रैफिक पुलिस व प्रशासन की संयुक्त टीमें बनाकर सर्व प्रथम प्रमुख मार्गों व चौराहों को अतिक्रमण मुक्त कराने, अवैध वेंडर्स, दुकानों के आगे रेड मार्क लगाने, पार्किंग एरिया को रेड मार्क से चिन्हित कर दर सूची लगाने की प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए, उन्होंने बताया कि प्रत्येक 15 दिन पर समीक्षा की जाएगी तथा संबंधित की जिम्मेदारी तय होगी।
इन मार्गों से हटेगा अतिक्रमण
पहले चरण में एमजी रोड, फतेहाबाद रोड, एनएच 19, रामबाग चौराहा सहित शहर के प्रमुख 10 मार्गों से संयुक्त टीम अतिक्रमण हटाएगी। मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी ने टूरिस्ट फैसिलिटेशन सेंटर स्थापित करने तथा शहर के दर्शनीय स्थल, ऐतिहासिक इमारतों के बारे में जानकारी देने हेतु ऑडियो वीडियो म्यूजियम बनाने के निर्देश दिए, मंडलायुक्त महोदया ने शहर के एंट्री व एग्जिट प्वाइंट, प्रमुख मार्ग तथा चौराहों को अवैध अतिक्रमण मुक्त करने के निर्देश दिए।