आगरालीक्स…आगरा में आत्महत्या के लिए दलदल में कूदी महिला. एक युवक और महिला पुलिसकर्मी भी उतर गए दलदल में और इस तरह खींचकर बचाई जान…देखें वीडियो
आगरा में एक महिला ने आत्महत्या के इरादे से दलदल में छलांग लगा दी. महिला के बदलदल में कूदने की जानकारी पर एक युवअ और महिला पुलिसकर्मी भी दलदल में उतर गए. सिंघाड़े की बेल के बीच से महिला को दलदल से बाहर निकाला गया. इसके वीडियो सामने आए हैं.
यहां का है मामला
घटना बुंदू कटरा पर 509 आर्मी बेस वर्कशॉप के पीछे बनी एक पोखर का हे. यह पोखर काफी गहरी है और दलदल जैसी हे. इसमें सिंघाड़े की बेल थी. पुलिस को सूचना मिली कि एक महिला आत्महत्या के इरादे से इस दलदल में कूछ गई है. एक बच्ची ने महिला को कूदते देखा जिसकी सूचना आसपास के लोगों को मिली और फिर पुलिस के पास पहुंची. पुलिस के पहुंचने से पहले एक युवक खुद की कमर पर रस्सी को बांधकर और डंडे का सहारा लेकर पोखर में उतरा हुआ था. युवक ने महिला को दलदल से निकाला और उसे खींचकर लाया. तीाी एक महिला पुलिसकर्मी भी तुरंत पोखर में उतरी और महिला को खींचकर किनारे पर लाया गया.
पति से हुआ था झगड़ा
बताया जाता है कि महिला का अपने पति से झगड़ा हो गया था और गुस्से में वो पोखर में कूद गई. पोखर दलदल जैसी हो गई है. महिला को बाहर निकाला तो वह बेहोश थी. इसके बाद साफ पानी से नहलाकर अस्पताल ले जाया गया.