आगरालीक्स…. आगरा में अब पीड़ित के घर जाकर एफआईआर की काॅपी उपलब्ध करा पुलिस, चौराहों पर पब्लिक एड्रेस सिस्टम से एनाउंसमेंट, जेब्रा क्रोसिंग पार की है, चालान, वीडियो के लिए क्लिक करें
आगरा के पुलिस आयुक्त जे रविन्दर गोड ने नई व्यवस्था लागू की है। थाने और चैकी पर जिन लोगों द्वारा तहरीर दी जा रही है उनका मुकदमा दर्ज करने के बाद चैकी प्रभारी से लेकर पुलिस कर्मी उनके घर पहुंच कर एफआईआर की काॅपी उपलब्ध करा रहे हैं। पहले दिन गुरुवार को पुलिस कर्मियों ने घर पहुंचकर एफआईआर की काॅपी उपलब्ध कराई, जो लोग धर पर नहीं मिले उनसे फोन पर संपर्क करने के बाद एफआईआर की काॅपी दी।
चौराहों पर एनाउंसमेंट
इसके साथ ही चौराहों पर एनाउंसमेंट भी शुरू करा दिया है। पब्लिक एड्रेस सिस्टम के माध्यम से बताया जा रहा है कि आपने जेब्रा क्रोसिंग पार कर दी है, चालान हो गया है।