Congress leader Rahul Gandhi reached Hathras, met the family of
Agra Video News : Agra Police rescued dog from tourist locked car near Taj Mahal #agra
आगरालीक्स …आगरा में पालतू विदेशी नस्ल के डॉगी को कार में बंद कर पर्यटक् ताजमहल देखने चले गए। डॉगी को बेचैनी, घबराहट होने पर पुलिस ने मैकेनिक को बुलाकर कार का लॉक खुलवाया। वीडियो
आगरा में रविवार को ताजमहल पर जबरदस्त भीड़ थी, एक पर्यटक ने ताजमहल के पश्चिमी गेट के पास अपनी कार खड़ी की और कार में पालतू डॉगी को बंद कर दिया। इसके बाद पर्यटक ताजमहल देखने चले गए, भीड़ अधिक होने के कारण पर्यटकों को लौटने में समय लग गया।
उछल कूंद करने लगा डॉकी
इधर, कार में काफी देर से बंद डॉगी को परेशानी होने लगी, वह उछल कूंद करने लगा। पुलिस को सूचना दी, कार का नंबर गाजियाबाद का था, उसकी मदद से पर्यटक की तलाश की लेकिन पर्यटक का पता नहीं चला। पुलिस ने बालूगंज से मैकेनिक बुलाया, कार का लॉक खोला गया। डॉगी को बाहर निकाल लिया।
कार में हो चुकी है डॉगी की मौत
इसी साल आगरा में आगरा में पर्यटक कार में पालतू डॉगी को बंद कर चले गए थे, उसकी मौत हो गई थी।