Bangladesh court rejects bail plea of saint Chinmay Krishna, hearing
Agra Video News : Bikers gang looted chain on Agra Kanpur Highway from woman, CCTV #agra
आगरालीक्स….. आगरा में सुबह सुबह हाईवे पर बाइकर्स गैंग ने महिला के गले से चेन लूटी, पति ने बदमाशों का किया पीछा, कोई मदद को नहीं आया,
आगरा के ट्रांस यमुना कॉलोनी सी ब्लाक निवासी प्राइवेट कंपनी में कार्यरत अमित साहनी रविवार सुबह आठ बजे अपनी पत्नी रितु और बच्चों को रिश्तेदारी में जाने के लिए बस में बिठाने आए थे। आगरा कानपुर हाईवे पर सैयृयद चौराहे के पास वे पत्नी और बच्चों के साथ बस का इंतजार कर रहे थे, इसी दौरान रामबाग की तरफ से बाइक पर दो बदमाश आए। उन्होंने रितु के गले पर झपटटा मारा और चेन लूट कर भागने लगे।
अमित ने बदमाशों का किया पीछा
चेन लूट कर भागते बदमाशों का अमित ने पीछा भी किया, शोर मचाया एक बदमाश का हाथ भी पकड़ लिया। लेकिन वे बाइक की स्पीड तेज कर भाग निकले। कोई उन्हें पकड़ने के लिए नहीं आया।
बेहोश हो गई रितु, सीसीटीवी आया सामने
गले से चेन लूटने से रितू गिर गई, इससे वे बेहोश हो गई। वहीं, इस घटना का सीसीटीवी भी सामने आया है। पुलिस सीसीटीवी से बदमाशों की तलाश कर धरपकड़ में जुटी है।