आगरालीक्स …आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में केमिकल की बोतलों में लगी आग, वीडियो के लिए क्लिक करें।
आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में शुक्रवार को पोस्टमार्टम हाउस के पास स्थित पुरानी बिल्डिंग को ध्वस्त किया जा रहा था, पुरानी बिल्डिंग को ध्वस्त करते समय अचानक से आग की लपटें उठने लगी। देखते ही देखते आग की लपटें बेकाबू हो गई, कुछ देर तक लोग समझ नहीं पाए कि आग कैसे लग गई। आग बुझाने की कोशिश की गई लेकिन आग की लपटें कम नहीं हुई।
दमकल कर्मियों ने आग पर पाया काबू
आग लगने पर दमकल विभाग को सूचना दी गई, दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाने के प्रयास किए गए। पानी डालने के बाद भी आग की लपटें कम न होने पर सामने आया कि जिस बिल्डिंग में आग लगी वहां केमिकल की बोतलें रखी हुई थी। केमिकल में आग लगने से आग की लपटें तेज होती गईं। दमकल कर्मी आग पर काबू पाने के प्रयास में जुटे हुए हैं।
आई बैंक में भी लग गई थी आग
इससे पहले एसएन मेडिकल कॉलेज की आई बैंक में रात में आग लग गई थी, आग के पीछे शॉर्ट सर्किट कारण बताया गया था। कर्मचारियों ने समय रहते आग पर काबू पा लिया था लेकिन आग लगने से कई उपकरण जल गए थे।