आगरालीक्स …आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज की आई बैंक में लगी आग, उपकरण जलने से नेत्रदान और कॉर्निया प्रत्यारोपण प्रभावित, जांच कमेटी गठित। वीडियो
आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज के नेत्र रोग विभाग में गुरुवार रात को आग लग गई, आग नेत्र रोग विभाग में बनी आई बैंक में लगने से अफरा तफरी मच गई। जूनियर डॉक्टर और कर्मचारियों ने 30 मिनट में आग पर काबू पा लिया लेकिन आग लगने से आई बैंक की कॉर्निया यूनिट में रखे उपकरण जल गए। कार्निया यूनिट में धुआं भर गया, सूचना पर एसएन के डॉक्टरों के साथ ही पुलिस भी पहुंच गई।
कार्निया प्रत्यारोपण प्रभावित
निधन के बाद एसएन के नेत्र रोग विभाग में नेत्रदान कराया जाता है, नेत्रदान से मिलने वाली कॉर्निया को अंधता की समस्या से जूझ रहे लोगों के ट्रांसप्लांट किया जाता है। इसके लिए एसएन में अलग से आई बैंक और कॉर्निया यूनिट बनाई गई थी।
आग लगने से उपकरण भी जल गए हैं इससे कार्निया प्रत्यारोपण भी अभी प्रभावित रहेगा। एसएन के प्राचार्य डॉ. प्रशांत गुप्ता के अनुसार, शॉर्ट सर्किट से आग लगी थी, कमेटी से जांच कराई जा रही है।