Agra Video News : Heavy rain in Agra, School may declare rainy day #agra
आगरालीक्स..( वीडियो न्यूज) आगरा में आंधी के साथ तेज बारिश, एक घंटे से हो रही बारिश, स्कूल स्कूल कर सकते हैं रैनी डे घोषित। हालांकि अभी स्कूलों से कोई मैसेज नहीं आया है और स्कूल का समय होने वाला है। अभिभावक वैन और बस चालकों को अपने बच्चे के आज स्कूल न जाने के मैसेज कर रहे हैं।
आगरा में बुधवार सुबह सुबह मौसम बदल गया। सुबह तेज आंधी चलने के साथ ही बादलों की गरज चमक के साथ बारिश शुरू हो गई। पांच से छह बजे तक तेज बारिश हुई, बादलों की गरज चमक और अचानक से हुई बारिश से लोग भी परेशान हो गए, एक घंटे तक तेज बारिश के बाद बारिश हल्की हुई लेकिन बंद नहीं हुई है।
अभिभावक परेशान, स्कूल भेजें या नहीं
सुबह सुबह बारिश होने से अभिभावक सबसे ज्यादा परेशान हैं। स्कूल की वैन और बस सुबह छह बजे तक आने लग जाती हैं, तेज बारिश होने से अभिभावक बच्चों को स्कूल भेजना नहीं चाहते हैं। मगर, स्कूल की तरफ से सुबह छह बजे तक बारिश के चलते रैनी डे घोषित होने का कोई मैसेज नहीं भेजा गया है। ऐसे में जो अभिभावक अपने बच्चों को बारिश में स्कूल नहीं भेजना चाहते हैं उन्होंने बस और वैन चालकों को अपने बच्चे के स्कूल न जाने का मैसेज भेजना शुरू कर दिया है।