आगरालीक्स …आगरा के होटल शेल्टर सील, बुकी संजय कालिया ने जुआ खिलाने के लिए नाम बदलकर किया था होटल बुक। 15 को भेजा जेल। वीडियो।
आगरा दिल्ली हाईवे पर सिकंदरा के होटल शेल्टर में शनिवार को पुलिस ने छापा मारा था। पुलिस ने होटल के कमरे से 15 लोगों को अरेस्ट किया था, ये होटल में जुआ खेल रहे थे, और बड़े बड़े दांव लगा रहे थे। पुलिस ने होटल संचालक और जुआ खिला रहे मास्टर माइंड बुकी संजय कालिया को भी अरेस्ट किया था। इन सभी को जेल भेज दिया गया।
वंश नाम से होटल कराया बुक, 10 जुआरियों पर फर्जी आधार कार्ड
पुलिस जांच में सामने आया है कि होटल शेल्टर के मालिक कमला नगर के रहने वाले है , उनसे बल्केश्वर निवासी सुमित गौतम ने किराए पर होटल लिया था। सुमित बुकी संजय कालिया का मित्र है। इन दोनों ने मिलकर होटल में जुआ खिलाना शुरू किया। संजय कालिया ने खुद को बचाने के लिए होटल को वंश अग्रवाल के नाम से बुक कराया। इसके लिए वंश अग्रवाल के नाम का फर्जी आधार कार्ड भी होटल में लगाया। पुलिस को नौ और लोगों से फर्जी आधार कार्ड मिले हैं, जुआ खेलने आ रहे लोग फर्जी आधार कार्ड लेकर आते थे, जिससे वे पकड़े जाने पर बच जाएं।
12 और जुआरियों को बताए नाम
पुलिस जांच में संजय कालिया ने 12 और जुआरियों के नाम बताए हैं। ये पहले भी पकड़े जा चुके हैं। इनके बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है।
होटल का लाइसेंस निरस्त करने के लिए भेजी जाएगी रिपोर्ट
पुलिस ने छापे के बाद होटल शेल्टर सील कर दिया है। होटल का पंजीकरण निरस्त करने के लिए डीएम को रिपोर्ट भेजी जाएगी।