आगरालीक्स …आगरा में पूल पार्टी में कारोबारी के परिवार की महिलाओं से छेड़छाड़ और मारपीट के मामले में छह अरेस्ट, रिसॉर्ट कराया बंद। वीडियो। ( Ruckus in Pool Party, 6 arrest, Resort closed in Agra)
आगरा के दयालबाग स्थित दी ग्रांड सेलिब्रेशन रिसॉर्ट में गुरुवार को कमला नगर के रहने वाले ढाबा संचालक अपने परिवार की छह महिला और छह पुरुषों के साथ पूल पार्टी करने के लिए गए थे। यहां 20 से 25 युवक दूसरे पूल में पार्टी कर रहे थे, दूसरे पूल में पार्टी कर रहे युवकों द्वारा महिलाओं के फोटो खींचने और फब्तियां कसने पर विवाद हो गया। मारपीट की गई, आरोप है कि युवकों ने महिलाओं से छेड़छाड़ की। पुलिस दोनों को थाने ले आई।
छह अरेस्ट, रिसॉर्ट जांच होने तक बंद
इस मामले में पुलिस ने जांच होने तक रिसॉर्ट बंद करा दिया है, रिसॉर्ट की चाबी गार्ड के सुपुर्द कर दी है। विष्णु परमार के जन्मदिन की पार्टी मनाने के लिए युवक पूल पार्टी कर रहे थे। पुलिस ने ट्रांस यमुना कॉलोनी निवासी आदित्य गोयल, वैभव निवासी सीता नगर, राहुल चौधरी, विष्णु परमार, अमन परमान को अरेस्ट किया है।
पंजाबी समाज में आक्रोश
इस मामले में पीड़ित कारोबारी ने आरोप लगाए हैं कि उसे रात भर बंद रखा, इससे पंजाबी समाज में आक्रोश है और कार्रवाई की मांग की है।