आगरालीक्स.. वीडियो …आगरा में पेट्रोल पंप के पास मिला बम, रास्ता बंद किया गया। बम निरोधक दस्ता और खुफिया एजेंसी जांच में जुटी। ( alert after bomb information )
आगरा की वायु विहार कॉलोनी जगदीशपुरा में पेट्रोल पंप के पास बम होने की सूचना से हड़कंप मच गया, स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस पहुंच गई, वायु विहार के रास्ते को बंद करा दिया गया।
कुछ ही देर में बम निरोधक दस्ता और खुफिया एजेंसी पहुंच गई, उन्होंने जांच शुरू कर दी। ( Agra Latest News )
मार्बल के हिस्से में बम होने की आशंका
बम निरोधक दस्ता और सुरक्षा एजेंसियां जांच में जुटी हैं, मार्बल के एक हिस्से में बम होने की आशंका है अभी जांच की जा रही है।