Agra Video News : Snake rescue from Farm House Swimming Pool in Agra #agra
आगरालीक्स ..सावधान, आगरा के फार्म हाउस स्थित स्विमिंग पूल में सांप, पूल से चेकर्ड कीलबैक प्रजाति के सांप को इस तरह निकाला बाहर, वीडियो के लिए क्लिक करें।
आगरा के दयालबाग स्थित फार्म हाउस के स्विमिंग पूल में सांप था, फार्म हाउस के संचालक और कर्मचारियों ने सांप को बाहर निकालने के प्रयास किए लेकिन सांप बाहर नहीं निकला। इसके बाद वाइल्ड लाइफ एसओएस हेल्पलाइन नंबर 9917109666 पर सूचना दी गई।
चेकर्ड कीलबैक प्रजाति के सांप को निकाला बाहर
वाइल्ड लाइफ एसओएस की रेस्क्यू टीम फार्म हाउस में पहुंची, सांप पूल से बाहर आने की कोशिश कर रहा था। आवश्यक बचाव उपकरणों से लैस, वन्यजीव संरक्षण संस्था की टीम ने सांप को सफलतापूर्वक बाहर निकाला। रिलीज़ के लिए फिट करार दिए जाने पर सांप को सफलतापूर्वक उसके प्राकृतिक आवास में वापस छोड़ दिया गया। पूल से चेकर्ड कीलबैक प्रजाति कासांप बाहर निकाला गया। चेकर्ड कीलबैक एक गैर विषैले साँप की प्रजाति है। पानी वाले साँपों के रूप में भी पहचाने जाने वाले यह सांप मुख्य रूप से झील, नदी, तालाब, नाले, कृषि भूमि, कुए जैसे जल निकायों में पाए जाते हैं।