आगरालीक्स …..आगरा में तेज आवाज के साथ तीन फ्लैट की दीवार गिरी, एक फ्लैट का छज्जा गिरा। फ्लैटों से बाहर निकल कर भागे लोग, वीडियो के लिए क्लिक करें।
आगरा के शास्त्रीपुरम में एडीए द्वारा विकसित किए गए चार मंजिला अपार्टमेंट है। इसमें एफ ब्लाॅक में दूसरी मंजिल पर फ्लैट संख्या 31 में दिलीप कुमार का परिवार रहता है। शुक्रवार सुबह तेज धमाके हुआ, तीन फ्लैट की सामने की दीवार ढह गई जबकि एक फ्लैट का छज्जा गिर गया। तेज आवाज से दहशत फैल गई, लोग अपने फ्लैट से बाहर निकल आए।
घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती
स्थानीय लोगों ने दिलीप कुमार की पत्नी विमला, बेटी प्रियंका और स्नेहा सहित चार को अस्पताल में भर्ती कराया। इसमें से एक के ज्यादा चोट आई है अन्य ठीक हैं। इसके साथ ही अग्निशमन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई। टीम ने जांच की, दिलीप कुमार की रसोई में टीम को तीन गैस सिलेंडर मिले इसमें से एक में गैस भरी हुई थी और दो खाली थी।
गैस गीजर के फटने की आशंका
आशंका है कि फ्लैट में गैस गीजर लगा हुआ था, गैस गीजर के फटने से ही तेज धमाका हुआ, हालांकि अभी तक स्पष्ट कारण नहीं पता चला है। जांच की जा रही है।