आगरालीक्स…. आगरा के निखिल पैराडाइज में घर के बाहर सो रहे कुत्ते को कार से कुचला, तड़प तड़प कर मौत, सीसीटीवी आया सामने।
आगरा के शास्त्रीपुरम स्थित निखिल पैराडाइज में एक घर के बाहर कार खड़ी हुई थी, शनिवार सुबह 9.55 बजे कार पीछे बैक की गई, इसके बाद आगे की तरफ बढ़ी। कार के पीछे एक कुत्ता सो रहा था, कार को बैक और आगे बढ़ाने पर पहिया दो बार कुत्ते पर होकर निकल गया। इससे कुत्ता तड़पने लगा, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में कुत्ते पर कार गुजरने के बाद वह तड़पता हुआ दिखाई दे रहा है, कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई।
कॉलोनी के लोगों ने की कार्रवाई की मांग
कुत्ता कुछ ही देर में तड़प तड़प कर मर गया, जिस घर के पास घटना हुई थी उससे कुछ दूरी पर सीसीटीवी लगा हुआ है। कॉलोनी के लोगों ने सीसीटीवी को चेक किया तो उसमें कुत्ते से होकर कार जाती हुई दिख्राई दे रही है। कॉलोनी के लोगों ने कार चलाने वाले युवक पर कार्रवाई की मांग की है, पुलिस का कहना है कि आरोपी की तलाश की जा रही है।