आगरालीक्स…( Agra News ) आगरा के एक हॉस्पिटल में कर्मचारियों और तीमारदारों के बीच जमकर चले लात घूसें, वीडियो वायरल। पुलिस जांच में जुटी। ( Agra Viral Video News : Patient attendant beaten by hospital Staff)
आगरा के ट्रांस यमुना कॉलोनी स्थित हॉस्पिटल में जलेसर का रहने वाला 12 साल का बच्चा आईसीयू में भर्ती है। सोमवार रात को बच्चे को इंजेक्शन लगाने को लेकर हॉस्पिटल के कर्मचारी और तीमारदारों में विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि मारपीट होने लगी, तीमारदार के फोन करने पर पुलिस आ गई।
सीसीटीवी में दिखाई दे रही मारपीट
हॉस्पिटल के सीसीटीवी चेक किए गए, सीसीटीवी में तीमारदार को पीटते हुए हॉस्पिटल के कर्मचारी दिखाई दे रहे हैं। पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर तीन लोगों को मौके से पकड़ा है, हॉस्पिटल संचालक द्वारा तीमारदारों पर मारपीट के आरोप लगाते हुए तहरीर दी है।