Agra News: Agra’s 12 year old Samaira’s first English poetry
Agra weather: Rain made the weather pleasant in Agra, It may rain tomorrow and day after tomorrow also…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में बारिश ने किया मौसम सुहाना. वीकेंड में घूमने का बना सकते हैं प्लान. कल—परसों भी हो सकती है बारिश. जानें आज का तापमान
आगरा में बारिश ने मौसम सुहाना कर दिया है. आज हुई दिन में बारिश से उमसभरी गर्मी से लोगों को राहत भी मिली और तापमान में भी कमी आई है. मौसम विभाग के अनुसार शनिवार और रविवार को भी आगरा में अच्छी बारिश के आसार बन रहे हैं. आगरा में आज अधिकतम तापमान 34.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया तो वहीं न्यूनतम तामपान 26.9 डिग्री सेल्सियस रहा.
मौसम सुहाना होने से शनिवार और रविवार को छुट्टी का मजा घूमने से लिया जा सकता है. आगरा में ताजमहल सहित कई सारे स्मारकों के अलावा शाम को दोस्तों व परिवार के साथ फूड मार्केट भी जा सकते हैं. वहीं श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का उत्सव भी है तो आप मथुरा वृंदावन के मंदिर भी घूमने जा सकते हैं.
Maximum Temp(oC) (Recorded. on 23/08/24) 34.4
Departure from Normal(oC) 1.7
Minimum Temp (oC) (Recorded. on 23/08/24) 26.9
Departure from Normal(oC) 2.2