Agra News: 137th Mathur Vaishya Mahasabha Jayanti celebrated with grandeur
Agra Weather: There are signs of heavy rain in these cities of UP including Agra on Sunday…
आगरालीक्स…आगरा में इस बार पूरे यौवन पर छाया मानसून. संडे को आगरा सहित यूपी के इन शहरों में झमाझम बारिश के संकेत…
आगरा में कई सालों बाद मानसून पूरे यौवन पर छाता हुआ दिखाई दे रहा है. खास बात ये है कि इस बार बारिश झमाझम वाली कम और रिमझिम रिमझिम ज्यादा हो रही है. पिछले तीन दिनों से आगरा का मौसम ऐसा ही बना हुआ है और आने वाले तीन दिन तक ऐसा ही रहने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है. हालांकि रविवार को आगरा में झमाझम बारिश के आसार जताए गए हैं.
मौसम विभाग के अनुसार रविवार को यूपी के ज्यादातर जिलों में अच्छी बारिश की संभावना है. इनमें आगरा, फिरोजाबाद, मथुरा, हाथरस, एटा, अलीगढ, बुलंदशहर, कासगंज के अलावा पूर्वी उत्तर के कई जिले शामिल हैं. मौसम विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी भी जारी की है.