आगरालीक्स …आगरा में दिन का तापमान बढ़ने लगा है लेकिन सुबह और दोपहर में शीतलहर चलने से कंपकंपी छूट रही है। जानें आज कैसा रहेगा मौसम।
आगरा में रविवार सुबह से मौसम साफ है, सुबह का तापमान छह डिग्री दर्ज किया गया, हल्की हवा चल रही है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि दोपहर में धूप निकलेगी, इससे दिन का तापमान बढ़ जाएगा, रात को ठंडी हवा चलेगी।
14 फरवरी को हो सकती है बारिश
मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि 14 फरवरी तक बारिश हो सकती है, इससे तापमान में गिरावट नहीं आएगी।
आईएमडी का पूर्वानुमान
11-Feb 7.0 25.0 Mist
12-Feb 8.0 25.0 Mist
13-Feb 10.0 25.0 Mist
14-Feb 10.0 24.0 Generally cloudy sky with Light Rain or Drizzle
15-Feb 9.0 25.0 Mist
16-Feb 8.0 26.0 Mist