नमस्कार मित्रो
आगरालीक्स ……..विचारधारा बदलने में सालों लगते हैं, इसके बाद भी गारंटी नहीं लेकिन राजनीति के बाजार में गारंटी के साथ चंद मिनट में नेता दल बदल रहे हैं। या यूं कहें कि लोकतंत्र में जनता के लिए नेता और पार्टी अलग हैं लेकिन सत्ता की कुर्सी के आगे पीछे घूंमने वाले नेता एक हैं, इनके चेहरे अलग अलग थे अब तो बहरूपिए आ गए हैं, इनके वोट मांगने के अभिनय और पार्टी में सच्ची आस्था आपको बेवकूफ बनाने के लिए काफी हैं। देश के पांच राज्यों में लोकतंत्र के महापर्व में अब मतदाताओं को सूझबूझ से अपने वोट का इस्तेमाल करना होगा। इस बार वोट से चोट करने का मौका है, आगे आएं और राजनीति को मजाक बना रहे नेताओं को सबक सिखाएं, लेकिन इस भंवर जाल में मायूस और निराश न हों, आपके पास वोट है, इस वोट का इस्तेमाल जरूर करें, ऐसा नहीं किया तो भी कोई एक तो जीतेगा, हो सकता है ऐसा नेता जीत जाए जो राजनीत को और गंदा कर दे, इस बार अपने वोट का इस्तेमाल जरूर करें।
योगेंद्र दुबे
संपादक
agraleaks.com
email – agraleaks@gmail.com
Mb No. 9457815034
Leave a comment