आगरालीक्स…आगरा में बारिश के कम होते ही जाम में फंसे लोग. एमजी रोड हो या हाइवे, मुख्य मार्गों तक में लगा भीषण जाम. लोग परेशान..इन चौराहों पर सबसे ज्यादा बुरी स्थिति
आगरा में शुक्रवार शाम को हुई झमाझम बारिश के बाद उसके हल्के होते ही जाम की स्थिति बन गई है. शहर के मुख्य मार्ग हों या फिर एमजी रोड या हाइवे. हर ओर जाम ही जाम लगा हुआ है. बारिश के कम होते ही लोग अपने गंतव्य के लिए रवाना होने लगे लेकिन जाम में वे बुरी तरह से फंस गएहैं. समाचार लिखे जाने तक शहर के कई स्थानां पर जाम की विकट स्थिति की जानकारी मिली हैं.
यहां लगा हुआ है जाम
सिकंदरा चौराहा
दिल्ली गेट
हरीपर्वत चौराहा
एमजी रोड
टेढ़ी बगिया
रामबाग
भगवान टाकीज
न्यू आगरा
शाहगंज
बोदला