आगरालीक्स …आगरा में निवेश के नाम पर ठगी करने पर नेक्सा एवरग्रीन पर मुकदमा। पीएम मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट बनाने की बात कहकर जाल में फंसाया।
आगरा के सरस्वती कुंज सीओडी मार्ग के रहने वाले रिटायर फौजी विजय सिंह ने मुकदमा दर्ज कराया है, इसमें कहा है कि राजस्थान के सीकर के रहने वाले कंपनी के सीएमडी रणवीर बिजारणिया, एमडी सुभाष बिजारणिया, बनवारीलाल महरिया, बीरबल, सुधीर सहित अन्य पर मंकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि शहर में कई आयोजन कंपनी द्वारा कराए गए, बताया गया कि कंपनी द्वारा पीएम मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट धोलेरा अहमदाबाद में बना रहे हैं, इसमें निवेश करने पर मोटा मुनाफा हो गया।
19 लोगों से हुई ठगी
मुकदमे में कहा गया है कि इस तरह निवेश में अच्छा मुनाफा दिलवाने का झांसा देकर 19 लोगों से चार करोड़ रुपये जमा करा लिए। इसमें अधिकांश रिटायर फौजी हैं, उन्होंने रिटायरमेंट पर मिले पैसे निवेश में लगा दिए। कंपनी द्वारा कहा गया कि 50 हजार निवेश करने पर एक आईडी बनाई जाएगी, इसमें प्रत्येक सप्ताह मंगलवार को 50 हजार रुपये निवेश करने पर 14 सप्ताह में 50 हजार के 81 हजार रुपये दिए जाएंगे। गारंटी के लिए आनलाइन रजिस्ट्री भी दी गई, यह सब फर्जी निकली।