आगरालीक्स…आनलाइन नेशनल सिंगिंग रियलिटी कॉम्पटीशन की विजेता बनीं आगरा की उभरती गायिका अनुष्का माथुर….
द राइजिंग कायस्था स्टाान बनीं अनुष्का
नेशनल कायस्थ एक्शन कमेटी (NKAC) द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित ऑनलाइन नेशनल सिंगिंग रीयलिटी प्रतियोगिता “द राइजिंग कायस्था स्टार” 2020 के जूनियर वर्ग में आगरा-उत्तर प्रदेश की उभरती गायिका कुमारी अनुष्का माथुर विजेता बनीं. इस लोकप्रिय और सम्मानित प्रतियोगिता में देश भर के 14 राज्यों से करीब 700 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. अनुष्का ने अपने बेहतरीन गायन से प्रतियोगिता के सारे चरणों को पार कर अंतर्राष्ट्रीय स्तर के निर्णायकों को प्रभावित किया.
एल्बम में गाने का मिलेगा मौका
विख्यात गायक और संगीत निर्देशक श्री अलमस्त विवेक श्रीवास्तव, अनुष्का को अपनी आगामी टी सिरीज़ और ज़ी म्यूजिक की एल्बम में गाने का मौका देंगे. अनुष्का अपनी इस कामयाबी का श्रेय अपने गुरुजी श्री सुभाष सक्सेना और अपने माता पिता को देती हैं. अनुष्का आगरा के सेंट जार्जेस कालेज में 11th कक्षा की छात्रा हैं एंव प्रयाग समिति इलाहाबाद से हिंदुस्तानी शास्त्रीय संगीत की शिक्षा ले रहीं हैं. लता मंगेशकर, आशा भोसले, कौशिकी चक्रवर्ती को अपना आदर्श मानती हैं, और बॉलीवुड संगीत जगत में अपना नाम बनाना चाहती हैं. अनुष्का को ये सम्मान अशोक श्रीवास्तव (राष्ट्रीय संयोजक, नेशनल कायस्थ एक्शन कमेटी) एंव सुभाष सक्सेना (अध्यक्ष, आगरा कल्चरल एसोशिएशन), ने होटल ग्रांड आगरा में 24 जनवरी को आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में संयुक्त रूप से दिया.
ये रहे मौजूद
कार्यक्रम में मुख्य रूप से अशोक श्रीवास्तव (राष्ट्रीय संयोजक, नेशनल कायस्थ एक्शन कमेटी), सुभाष सक्सेना (अध्यक्ष, आगरा कल्चरल एसोशिएशन), आर.पी.सक्सेना (महासचिव, आगरा कल्चरल एसोशिएशन), चित्रांश शेखर धर (राष्ट्रीय सह संयोजक, मिशन 2 करोड़ चित्रांश), सुरेन्द्र कुलश्रेष्ठ (राष्ट्रीय अध्यक्ष, अखिल भारतीय कार्यस्थ सेना), शारदा प्रसाद शर्मा (चेएरमेन, आगरा कल्चरल एसोशिएशन), सांस्कृतिक सरंक्षक अरुण डंग, मुकेश शुक्ला, शैलेश सक्सेना, अनुराग माथुर, पुर्णिमा माथुर, कृति माथुर आदि उपस्थित रहे.