आगरालीक्स (23rd September 2021 Agra News)… आगरा का बाइक मैकेनिक रातों रात बन गया करोड़पति. बातों में , खातों में नहीं
खाते में हो गया करोड़पति
आगरा में एक बाइक मैकेनिक की किस्मत रातों रात बदल गई। वह करोड़पति हो गया। जब उसे पता चला कि उसके खाते में एक करोड़ रुपये से अधिक हैं तो वह हैरान रह गया। बैंक कर्मचारियों के जानकारी देने पर उसे पहले तो विश्वास नहीं हुआ।
बरहन का है मामला
दरअसल, यह पूरा मामला आगरा के बरहन थाना क्षेत्र के गांव गढ़ी रामबक्श का है। यहां के रहने वाले 20 साल के कपिल का एसबीआई की खांडा शाखा में बचत खाता है। कपिल ने बताया कि बुधवार को वह अपने खाते से पांच हजार रुपये निकालने गया था। बैंक कर्मचारी ने उसके खाते में एंट्री की तो उसके खाते से लाखों रुपयों का लेनदेन देखकर वह चकित हो गए।उसके खाते में पिछले 20 दिन में एक करोड़ बीस लाख रुपये का लेनदेन हुआ है। इसे देखते ही कर्मचारी के होश उड़ गए। उसने बैंक मैनेजर को जानकारी दी।
करीब एक महीने पहले खुलवाया खाता
एसबीआई खाड़ा ब्रांच के मैनेजर राजीव वर्मा ने बताया कि कपिल ने 26 अगस्त को सेविंग एकाउंट खुलवाया था। उसके एकाउंट में आठ सितंबर को 18 हजार रुपये जमा हुए। 13 सितंबर को 20 हजार रुपये और जमा हुए और उसी दिन एटीएम से 20 हजार रुपये निकाल लिए गए।
यूपीआई के माध्यम से हुए ट्रांजेक्शन, 8 लाख से अधिक का लेनदेन
बैंक की जांच में सामने आया है कि कपिल के एकाउंट में यूपीआई के माध्यम से आनलाइन ट्रांजेक्शन किए गए। किसी ने 5000 रुपये तो किसी दिन 500 रुपये जमा हुए। इस तरह 26 अगस्त से लेकर 23 सितंबर तक कपिल के एकाउंट में 4 .17 लाख रुपये जमा हुए, इसके बाद 4 .17 लाख रुपये निकाल भी लिए गए। इस तरह एकाउंट में 8 .34 लाख का ट्रांजेक्शन किया गया।
एकाउंट आशिंक रूप से फ्रिज, कहां से आए पैसे
बैंक ने खाता धारक कपिल से पूछताछ की, उसने बताया कि एटीएम कार्ड से रुपये ही नहीं निकाले हैं। वह सही जानकारी नहीं दे सका। इसके बाद कपिल के एकाउंट को आशिंक रूप से फ्रिज कर दिया गया है, उसके एकाउंट से पैसे नहीं निकाले जा सकते हैं, जमा हो सकते हैं। जांच पूरी होने के बाद आगे निर्णय लिया जाएगा।