Agra’s Couple return from Malaysia report Corona Virus Covid 19 Negative
आगरालीक्स.. आगरा में मलेशिया से लौटे शोरूम संचालक कपल के कोरोना संदिग्ध होने की सनसनी फैली रही, जिला अस्पताल में जांच हुई, निगेटिव रिपोर्ट है, कपल ने सोशल मीडिया पर अपील की है, ऐहतियातन उन्होंने घर पर खुद को आइसोलेट कर लिया है।
आगरा के रामबाग क्षेत्र के शोरूम संचालक कपल मलेशिया गए थे, वहां से वापस आने के बाद अपने घर में कमरे में आइसोलेट हो गए, वे कई दिन तक कमरे से बाहर नहीं निकले तो लोगों ने पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम को पफोन कर दिया कि कोरोना का मरीज घर में हैं, पुलिस के साथ टीम पहुंची। 17 मार्च को 30 साल के युवक और उनकी 27 साल की पत्नी के सैंपल लिए गए, इसकी रिपोर्ट 18 मार्च को केजीएमयू से आ गई। रिपोर्ट में कोरोना वायरस की पुष्टि नहीं हुई है, रिपोर्ट निगेटिव है, कपल ने सोशल मीडिया पर अपनी रिपोर्ट पोस्ट करते हुए लिखा है कि अफवाह उडाई जा रही है कि उन्हें कोरोना है।
ताजगंज में संदिग्ध की सूचना पर पहुंची टीम
आगरा के ताजगंज निवासी परिवार मुंबई में काम करता है, मुंबई में एक सप्ताह पहले उसे तबियत खराब होने पर कोरोना वायरस से संक्रमित होने के शक में टेस्ट कराने की कहा गया। युवक बिना बताये तीन दिन पहले आगरा अपने घर लौट आया। वह अपने घर से बाहर नहीं निकल रहा था, इससे लोगों को उसके कोरोना वायरस से संक्रमित होने का शक हो गया। स्थानीय लोगों ने 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दे दी।। पुलिस ने स्वास्थ्य विभाग की टीम को सूचना देकर वहां बुलाया। टीम उसे वहां से युवक और पत्नी को अपने साथ ले गई। युवक के दोनों बच्चों को घर में रहने की हिदायत दी। जिला अस्पताल में स्क्रीनिंग और हिस्ट्री पूछी गई, कोई लक्षण ना मिलने पर दंपती को घर छोड दिया।
आगरा में अभी तक आठ केस
आगरा में जूता कारोबारी के पांच परिजन, उनकी फैक्र्टी में मैनेजर और उनकी पत्नी सहित सात में पहले कोरोना की पुष्टि हुई थी, ये सभी ठीक हैं और घर आ चुके हैं। बेंगलुरु से अपने मायके आई रेलवे कॉलोनी निवासी युवती में कोरोना वायरस की पुष्टि होने के बाद एसएन में इलाज चल रहा है वह ठीक है।