Agra’s Dhruv Jurail did wonders as soon as he went to Australia, rescued India-A team from crisis, Rahul failed again
आगरालीक्स… आगरा के लाल ध्रुव जुरैल ने आस्ट्रेलिया में जाते ही किया कमाल। केएल राहुल ने एक बार फिर किया निराश।
टेस्ट सीरीज से पहले इंडिया-ए की कड़ी परीक्षा
भारतीय क्रिकेट टीम टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड से मिली 3-0 की हार से उबरने के लिए प्रयासों में जुटी हुई है। भारत और आस्ट्रेलिया को अब पांच मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से खेला जाना है।
इंडिया-ए के साथ ध्रुव भी गए हैं, राहुल को जल्द भेजा
इससे पहले इंडिया-ए टीम आस्ट्रेलिया में अनधिकृत टेस्ट मैच खेलने के लिए गई है। इसके लिए आगरा के रहने वाले टेस्ट टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल भी गए हैं। इसके साथ ही टीम प्रबंधन ने केएल राहुल को भी अपनी फार्म हासिल करने के लिए पहले ही भेज दिया है।
64 पर पांच आउट, जुरैल ने खेली 80 रनों की पारी
ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी वाली इंडिया-ए ने आज टेस्ट मैच के पहले दिन इंडिया-ए के एक समय 64 रन पर 5 विकेट गिर चुके थे। इसके बाद जुरेल ने मोर्चा संभाला और 80 रन की पारी खेली, जिससे इंडिया-ए ने पहले खेलते हुए 161 रन बनाए और टीम की लाज को किसी तरह से बचा लिया।
राहुल ओपनिंग में उतरे और बनाए चार रन
वहीं केएल राहुल को कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ की जगह अभिमन्यु ईश्वरन के साथ ओपनिंग के लिए भेजा गया लेकिन वह चार गेंदों में चार रन बनाकर आउट हो गए और अपनी खराब फार्म से नहीं उबर सके।
रोहित की जगह पहला टेस्ट राहुल को खिलाने की योजना
इससे टीम प्रबंधन चिंता में है क्योंकि कप्तान रोहित शर्मा के पहले टेस्ट में खेलने की संभावना कम है, जिसे देखते हुए केएल राहुल को आजमाया गया है। आस्ट्रेलिया की ओर से बौलेंड ने छह विकेट लिए।