Agra,s Dr Deepti Agarwal shifted to Delhi in critical condition #agra
आगरालीक्स.. आगरा में फ्लैट में फंदे पर लटकी मिली डॉ दीप्ति अग्रवाल को दिल्ली के हॉस्पिटल में शिफ्ट कर दिया गया है। डॉक्टरों से लेकर पुलिस कारणों की पडताल कर रही है।
आगरा की डॉक्टर फैमिली डॉ एससी अग्रवाल का प्रतापपुरा पर आगरा कार्डियक केयर सेंटर है। उनके साथ हॉस्पिटल में बडे बेटे फिजीशियन डॉ अमित अग्रवाल बैठते हैं। छोटे बेटे ह्रदय रोग विशेषज्ञ डॉ सुमित अग्रवाल का प्रतापपुरा चौराहे के पास ही सफायर हॉस्पिटल है। डॉ सुमित की पत्नी डॉ दीप्ति अग्रवाल एनेस्थीसिया विशेषज्ञ हैं। डॉ सुमित अपनी पत्नी डॉ दीप्ति अग्रवाल बेटी इनाया के साथ विभव वैली व्यू अपार्टमेंट के ए ब्लॉक में रहते हैं।
गेट तोडकर डॉ. दीप्ति को फंदे से नीचे उतारा
इंस्पेक्टर ताजगंज नरेंद्र कुमार सिंह का मीडिया से कहना है कि घटना की जानकारी शाम करीब छह बजे हुई। डॉक्टर सुमित एक केस के लिए अपने पिता के नर्सिंग होम में आए हुए थे। फ्लैट में डॉ. दीप्ति, नौकरानी विमला और बेटी इनाया थीं। शाम साढ़े पांच बजे बाद डाॅ. सुमित पहुंच। नौकरानी विमला ने दरवाजा खोला। उन्होंने पूछा कि दीप्ति कहां है। नौकरानी ने बताया कि भाभीजी अपने कमरे में है। डॉक्टर सुमित ने पत्नी के कमरे का दरवाजा खटखटाया। वह अंदर से बंद था। उन्होंने कई बार पत्नी को आवाज दी। अंदर से कोई आवाज नहीं आई तो वह घबरा गए। खिड़की से देखा तो पत्नी फंदे पर लटकी हुई थीं। डॉक्टर सुमित ने पुलिस को बताया कि उन्होंने दरवाजा तोड़ दिया। पत्नी को फंदे से नीचे उतारा। उन्हें अपने मुंह से ऑक्सीजन दी। हार्ट को पंप किया। इसके बाद घरवालों को सूचना दी। दीप्ति को वे सीधे अपने प्रताप पुरा स्थित नर्सिंग होम ले गए। उन्हें वेंटीलेटर पर रखा गया है। इंस्पेक्टर ताजगंज प्रतापपुरा स्थित डॉक्टर एससी अग्रवाल के नर्सिंग होम पहुंचे। घरवालों ने भी पुलिस को घटना की जानकारी दी। उन्होंने आत्मघाती कदम क्यों उठाया? इस सवाल का जवाब फिलहाल पुलिस को नहीं मिला है।
दिल्ली के हॉस्पिटल में शिफ्ट
डॉ दीप्ति अग्रवाल सफायर हॉस्पिटल में वेंटीलेटर पर थीं, देर रात उनके परिजन भी आ गए, मंगलवार सुबह वे डॉ दीप्ति अग्रवाल को दिल्ली के हॉस्पिटल में ले गए। डॉ दीप्ति अग्रवाल की हालत गंभीर है।
छह साल पहले हुई है शादी
डॉ. सुमित अग्रवाल की शादी डॉ. दीप्ति के साथ 03 नवंबर 2014 को हुई थी। दोनों के दो वर्षीय बेटी है। पारिवारिक कारणों से पति-पत्नी परिवार से अलग मयूर अपार्टमेंट में रहते हैं। जबकि डॉ. सुमित के बड़े भाई और भाभी माता-पिता के साथ पुराने आवास में रहते हैं। डॉ. दीप्ति का मायका कोसीकलां, मथुरा में है। उनके पिता भी डॉक्टर हैं।