आगरा के शाहगंज में 18 अक्टूबर की रात को लक्ष्मीचंद गोविन्द प्रसाद ज्वेलर्स के यहां बदमाश घुस आए थे। उस समय ज्वैलर गोविंद प्रसाद अपने कर्मचारियों के साथ सोना और कैश लेकर शोरूम से बाहर निकल रहे थे। इसी बीच बदमाशों ने कर्मचारी रिंकू कश्यप के गोली मारकर दहशत पफैला दी और कैश लूटकर फरार हो गए। इसके विरोध में सर्राफा कारोबार बंद रहा और राजनीति शुरू हो गई। भाजपाईयों ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए विरोध शुरू कर दिया। सूत्रों के मुताबिक , इसी बीच टूंडला में बदमाशों के बीच बंटवारे को लेकर विवाद हो गया। टूंडला निवासी बदमाश दीपू ने चौराहे पर खडे होमगार्ड को आगरा में हुई लूट का बंटवारा कर रहे सन्दीप पुत्र पूरण सिंह नि० दहतोरा थाना सिकंदरा आगरा, अजय पुत्र अमर सिंह नि० 4/59 पृथ्वीनाथ थाना शाहगंज आगरा की मुखबरी कर दी और खुद फरार हो गया। होमगार्ड उन दोनों को पकडकर थाने ले आए। पूछताछ में संदीप और अजय ने वारदता को कबूल कर लिया। बदमाशों से 02 अदद 312 बोर के तमंचे माय जिन्दा कारतूस, लूट के 100 ग्राम सोने के आभूषण बरामद किए हैं।
अनवर गैंग ने की लूट
सर्राफा कारोबारी से लूट अनवर गैंग ने की थी। यह गैंग पहले भी लूट और हत्या कर चुका है। गैंग ने लूट से पहले रैकी की थी, उन्हें गोविंद्र प्रसाद द्वारा काफी म़ात्रा में सोने के आभूषण और कैश घर ले जाने की टोह लगी थी, इस पर अनवर गैंग ने घटना को अंदाज दिया था।
Leave a comment