आगरालीक्स… आगरा के कारोबारियों की पांच करोड की चांदी लूट का केस खुल गया है, चार बदमाश सहित 5 किलो से अधिक चांदी बरामद की गई है। बदमाश दुबई भागने वाले थे, इससे पहले ही पुलिस ने बदमाशों को पकड लिया।
आगरा के ओपी चेन्स सहित चार कारोबारी और मथुरा के कारोबारियों की यमुना एक्सप्रेस वे पर 3 अप्रैल को जेवर टोल प्लाजा से करीब डेढ़ किलोमीटर (नोएडा की तरफ) संजय प्लेस से चली ब्लू डार्ट कोरियर कंपनी की कैंटर गाड़ी लूट ली थी। बदमाश पुलिस की वर्दी और नीली बत्ती की गाड़ी में आए थे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तक मामला पहुंचने के बाद नोएडा पुलिस हरकत में आई थी। यमुना एक्सप्रेस वे पर चार करोड़ की चांदी लूट का मामला नोएडा पुलिस ने खोल दिया है। आगरा के चार कारोबारियों की करीब 700 किलोग्राम चांदी थी। शेष माल मथुरा के कारोबारियों का था। वे सामने ही नहीं आ रहे हैं।
एसएसपी नोएडा ऑफिस में बुधवार को एडीजी प्रशांत कुमार, आईजी रामकुमार व एसएसपी डॉ. अजयपाल ने प्रेस कांफ्रेंस कर वारदात का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि वारदात को अंजाम देने वाले चार बदमाशों को पकड़ा गया है। इसमें हासिम मुल्ला (शकरपुर दिल्ली), अब्दुल्ला (ओखला नई दिल्ली), अश्वनी (धोबी घाट पंत अस्पताल नई दिल्ली) व शोएब उर्फ बब्बू (डीडीए फ्लैट माता सुंदरी रोड नई दिल्ली) को पकड़ा गया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि चांदी लूट में इस्तेमाल कार की नंबर प्लेट बदलकर बदमाश युमना एक्सप्रेस वे से जा रहे हैं। ये बदमाश चांदी को दिल्ली में नहीं बेच पाए है इसलिए उसे अलीगढ़ में बेचने की फिराक में हैं। पुलिस ने यमुना एक्सप्रेस वे घेराबंदी की तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने चार बदमाशों को दबोच लिया। 518 किलोग्राम चांदी बरामद हुई है। पुलिस इसे 618 किलोग्राम चांदी लूट की वारदात बता रही है।
दुबई भागने वाले थे
हासिम और अब्दुल्ला दुबई भागने की फिराक में थे। उनके पास से दुबई के एयर टिकट भी मिले हैं। माल बेचने के बाद पुलिस से बचने के लिए वह दुबई के लिए रवाना हो जाते। बदमाशों के पास से पुलिस को एक पिस्टल, तमंचा, 11 कारतूस, चाकू, नीलीबत्ती, पुलिस की वर्दी, फर्जी नंबर प्लेट मिली है। पुलिस का कहना है कि अभियुक्तों का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है।