आगरालीक्स…(6 January 2022 Agra News) आगरा का मोतीगंज मार्केट शुक्रवार को पूरी तरह से रहेगा बंद. न साप्ताहिक बंदी और न ही कोरोना कारण…जानिए क्या है बाजार बंद होने की वजह..
आगरा का सबसे पुराना और सबसे बड़ा खाद्य का थोक मार्केट मोतीगंज कल यानी शुक्रवार 7 जनवरी को पूरी तरह से बंद रहेगा. इसके पीछे तो कोरोना संक्रमण कारण है और न ही यहां की साप्ताहिक बंदी. दरअसल श्री मोतीगंज खाद्य व्यापार समिति द्वारा शुक्रवार को बाजार का पूरा कारोबार बंद करने का निर्णय मंडी शुल्क के विरोध में लिया गया है. समिति ने कहा है कि मंडी शुल्क लगाने के विरोाध् में कारोबार को बंद करने का आहृवान किया गया है. किसी भी सूरत में व्यापारियों का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. समिति का कहना है कि मंडी शुल्क के लग जाने से भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिलेगा और इंस्पेक्टर राज की वापसी होगी. इसीलिए सभी कारोबारियों ने एकसाथ मिलकर शुक्रवार को बाजार पूरी तरह से बंद करने का फैसला लिया है.

ये कहना है व्यापारियों का
व्यापारियों का कहना है कि मंडी शुल्क लग जाने से व्यापारियों को परेशानी होगी जैसे किराना, मेवा, सुपारी, काली मिर्च, मसाले व अन्य कई चीजों पर फर्क पड़ेगा. इस प्रकार के कानून लाने से भ्रष्टाचार भी बढ़ेगा और महंगाई भी. उन्होंने कहा कि टैक्स किसानों से वसूल कर सरकार को देना होता है. लिखा पढ़ी सचल दल भय उत्पीड़न बढ़ेगा. व्यापारियों ने मांग की कि प्रदेश में मंडी शुल्क को समाप्त कर मंडी के अंदर कार्य करने वाले व्यापारियों को लाइसेंस जारी कर दिया जाए.