आगरालीक्स ….आगरा के न्यूज पेपरों की प्रमुख खबरें, एक क्लिक में पढे,शा बसों पर सियासत, लॉक डाउन 4 में आगरा में एसी, इलेक्ट्रोनिक उत्पाद, किताब कॉपी की होम डिलीवरी, देहात में खुलने लगी दुकानें। मगर, सोशल डिस्टेंसिंग की उड रहीं धज्जियां।
21 मई को आगरा के न्यूज पेपरों ने कांग्रेस द्वारा मजदूरों को यूपी में घर तक भेजने के लिए भेजी गईं 1000 बसों से शुरू हुई सियासत को प्रमुखता से प्रकाशित किया, यूपी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीवानी में पेश हुए, उन्हें अंतरिम जमानत पर छोड दिया लेकिन लखनउ पुलिस उन्हें अपने साथ ले गई, बसों को यूपी में प्रवेश की अनुमति ना मिलने पर शाम को बस लौट गईं, प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि बसों को अनुमति मिल जाती तो 92 हजार मजदूर पैदल की जगह बस से अपने घर पहुंच जाते।
लॉक डाउन 4 में व्यापारियों के साथ बैठक के बाद आगरा शहर के सभी 100 वार्ड को कंटेनमेंट जोन में रखा गया है, यहां बाजार नहीं खुलेगा, एसी, इलेक्र्टोनिंक के आइटम और ई कॉमर्स को होम डिलीवरी की अनुमति दी गई है, कॉपी किताब की भी होम डिलीवरी की जा सकेगी।
एक बच्ची के साथ कोरोना के आठ केस आने से कोरोना पॉजिटिव की संख्या 831 पहुंच गई है, एसएन भी पटरी पर लौटने लगा है। 63 फीसद मरीज ठीक हो रहे हैं।
लेडी लॉयल महिला चिकित्सालय में गर्भवती को इलाज ना मिलने से गर्भस्थ शिशु की मौत हो गई, लोग सामान्य बीमारियों के इलाज के लिए भटक रहे हैं।
तापमान 42 डिग्री के करीब रहा, 23 से 25 तक तापमान 45 डिग्री तक पहुंच सकता है।
बोर्ड की कॉपियों के मूल्यांकन में तेजी आई है।