आगरालीक्स.. Agra News : वीडियो देखें.. आगरा में टीसीएस कंपनी के मैनेजर के पत्नी से तंग आकर सुसाइड करने के वीडियो के बाद पत्नी का वीडियो आया सामने, मुकदमा दर्ज। ( Agra’s TCS Company Manager Death: My wife harass me says Manav, His wife claim he beat me after drunk, Video#Agra )
आगरा की डिफेंस कॉलोनी के रहने वाले मानव शर्मा टीसीएस कंपनी मुंबई में रिक्रूटमेंट मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं। उनके पिता नरेंद्र शर्मा एयरफोर्स से रिटायर हैं और मानव उनके इकलौते बेटे हैं। मानव की शादी एक वर्ष पहले बरहन की रहने वाली निकिता शर्मा से 30 जनवरी 2024 को शादी हुई थी। आरोप है कि शादी के बाद से ही पत्नी परेशान करने लगी, वे पत्नी को अपने साथ मुंबई ले गए।
23 फरवरी को मुंबई से आगरा आए
मानव शर्मा के पिता नरेंद्र शर्मा ने थाना सदर में दर्ज कराए मुकदमे में आरोप लगाया है कि बेटा अपने साथ बहू को मुंबई ले गया था। बहू उसे परेशान करती थी, आत्महत्या करने की धमकी देती थी जिससे पूरा परिवार फंस जाएगा। आरोप है कि बहू अपने ब्वाय फ्रेंड से बात करती थी और उसी के साथ रहना चाहती थी। 23 फरवरी को मानव अपने साथ पत्नी को लेकर मुंबई से आगरा आया यहां से वह उसे छोड़ने बरहन चला गया। बरहन में ससुरालीजनों ने उसे प्रताड़ित किया।
कमरे में पंखे से लटकर लगा ली फांसी, वीडियो भी बनाया
24 फरवरी की सुबह मानव ने कमरे में पंखे पर फंदा कस कर सुसाइड कर ली, सुसाइड से पहले वीडियो भी बनाया। सुबह परिजनों ने मानव को पंखे पर लटका देखा तो अस्पताल लेकर गए लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
वीडियो में कहा, मर्दों की भी कोई सोचो प्लीज
मानव ने सुसाइड करने से पहले 6.57 मिनट का एक वीडियो बनाया उसमें वह कह रहे हैं कि मर्दों की भी सोचो, प्लीज, मर्दों के बारे में कोई तो बात करे। बेचारे बहुत अकेले होते हैं, पापा मम्मी सॉरी, अक्कू सॉरी। मेरे जाते ही सब ठीक हो जाएगा, मेरी सुसाइड के बारे मेरे घरवालों को परेशान ना करें।
जो आरोप लगाए वो पास्ट था, ड्रक करके पीटते थे
निकिता का भी वीडियो सामने आया है निकिता का मानव शर्मा द्वारा लगाए आरोप पर कहना है कि वह पास्ट था शादी के बाद ऐसी कोई बात नहीं थी। आरोप लगाए हैं कि ड्रंक करने के बाद मानव मारपीट करता था हाथ को चाकू से काट लेता था। इसकी शिकायत उनके माता पिता से की थी लेकिन उन्होंने इसे परिवार का मामला बताया और कहा था कि कुछ दिन बाद सब ठीक हो जाएगा। 23 फरवरी को मानव घर पर छोड़कर गया, उसके फोटो देखने के बाद उसकी बहन को फोन कर बताया कि वह कुछ गलत ना कर ले लेकिन उन्होंने कहा कि मेरी बात हो गई है वह ऐसा कुछ नहीं करेगा, उनके पिता को भी मैसेज किया , उन्हें फोन करने के लिए कहा तो मानव की बहन ने मना कर दिया। सुसाइड करने के बाद घर गई थी उसके बाद उन्होंने कह दिया कि अपने घर चली जाए, दोबारा गई तो घुसने नहीं दिया कहने लगे कि तूने ही मेरे बेटे को खा लिया है।