आगरालीक्स.. आगरा की बेटी सेना में लेफ्टिनेंट बन गई है, उसे आर्मड फोर्स मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस करने के बाद सेना में कमीशन मिला है, लेफ्टिनेंट के पद पर पहली तैनाती पठानकोट मिली है।
आगरा के सेना के मेडिकल कोर से रिटायर राम कुमार की बेटी वर्षा चौहान ने केंद्रीय विद्यालय टू से पढाई की, एमबीबीएस के लिए उनका चयन आर्मड फोर्स मेडिकल कॉलेज, पुणे में हुआ। वहां से एमबीबीएस करने के बाद वर्षा गौतम सेना में जाना चाहती थीं, उनका सपना पूरा हो गया। एमबीबीएस के बाद वे सेना में लेफ्टिनेंट बन गई हैं, उनकी पहली तैनाती पठानकोट की गई है।
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के साथ पढे थे पिता
वर्षा चौहान के पिता रामकुमार चौहान और उनके भी पिता सेना में थे। राम कुमार चौहान ने मिलिट्री स्कूल धौलपुर में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के साथ पढाई की थी। इसके बाद उन्होंने सेना के मेडिकल कोर में ज्वाइन किया था।