Priyanka Gandhi also mentioned Agra and Hathras in her first
AIIMS PATNA RECRUITMENT 2021: Vacancy for 290 non faculty posts- Check Details
आगरालीक्स…ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल सर्विसेज (AIIMS), पटना ने ग्रुप बी के विभिन्न गैर शैक्षणिक पदों पर निकाली 290 भर्ती. जानिए कैसे करें आवेदन
ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल सर्विसेज (AIIMS), पटना ने ग्रुप बी के विभिन्न गैर शैक्षणिक पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इस भर्ती अभियान से ऐम्स 290 पदों को भरेगा जिसमें स्टोरकीपर, सहायक प्रशासनिक, कनिष्ठ अभियंता, कानूनी सहायक, नर्सिंग अधिकारी, स्वच्छता, मेडिको सामाजिक कार्यकर्ता, जूनियर वार्डन और अन्य सहित गैर-संकाय शामिल हैं..ऐम्स पटना भर्ती में आवेदन करने के इच्छु अभ्यर्थी 30 अक्टूबर को प्रकाशित रोजगार समाचार पत्र में विस्तृत भर्ती विज्ञापन देख सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन 01 नवंबर 2021 से 30 नवंबर तक किए जा सकते हैं. जानिए अधिक जानकारी….
ऐम्स पटना का भर्ती विज्ञापन आधिकारिक वेबसाइट www.aiimspatna.org पर भी जल्द ही अपलोड किया जा सकता है.
कैसे करें आवेदन
1—आधिकारिक अधिसूचना से पात्रता की जांच करें
2—नीचे दिए गए अप्लाई ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करें
3—आवेदन पत्र भरें
4—आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें
5—शुल्क भुगतान करें
6—आवेदन पत्र प्रिंट करें
सलैक्शन प्रोसेस
1—लिखित परीक्षा
2—कौशल परीक्षा (यदि कोई हो)
3—दस्तावेज़ सत्यापन
4—चिकित्सा परीक्षण
आवेदन शुल्क
यूआर/ओबीसी – रु. 1500/-
एससी/एसटी/महिला/ईडब्ल्यूएस- रु. 1200/-
पीडब्ल्यूबीडी – छूट