आगरालीक्स…गोवा से आगरा पहुंची एयर इंडिया की पहली फ्लाइट. वॉटर कैनन सेल्यूट दिया. 19 यात्री आए. खेरिया एयरपोर्ट के डायरेक्टर ने फूल देकर किया वेलकम…

गोवा टू आगरा….मतलब गोवा के बीचेस और आगरा का ताजमहल…दो ऐसी जगह जहां देश में सबसे अधिक पर्यटक हर साल आते हैं. आएं भी क्यों न, दोनों जगह हैं ही बहुत खूबसूरत जो पर्यटकों को लुभाती हैं. इन्हीं पर्यटकों के लिए अब एयर इंडिया ने अपनी उड़ान सेवा शुरू की है. सप्ताह में एक बार चलने वाली गोवा से आगरा की पहली फ्लाईट शनिवार सुबह 11 बजकर 20 मिनट पर आगरा पहुंची. फ्लाइट के आगरा पहुंचने पर सबसे पहले वाटर कैनन सेल्यूट दिया गया.
12 बजकर 20 मिनट पर दिल्ली हुई रवाना
गोवा से आगरा पहुंची एयर इंडिया की AI 883 airbus A320 फ्लाइट में गोवा से आगरा 19 यात्री आए और यहां से 4 यात्री दिल्ली के लिए रवाना हुए. यात्रियों के यहां पहुंचने पर खेरिया एयरपोर्ट के डायरेक्टर और एयर इंडिया टीम ने उनका स्वागत किया. आगरा से ये फ्लाइट दोपहर 12 बजकर 20 मिनट पर दिल्ली के लिए रवाना हुई. यहां से 4 यात्री दिल्ली के लिए रवाना हुए जिन्हें अधिकारियों ने फूल देकर रवाना किया.

सप्ताह में एक दिन फ्लाइट
गोवा से आगरा आने वाली ये फ्लाइट फिलहाल सप्ताह में केवल एक दिन शनिवार को ही चलेगी. एक पैसेंजर का किराया 5270 रुपये है. शनिवार का दिन होने के कारण आगरा में पर्यटकों की अच्छी संख्या देखने को मिल सकती है. इस फ्लाइट से कई पर्यटकों का आगरा आगमन शुरू हो जाएगा.
दिल्ली होकर जा सकेंगे गोवा
हालांकि अभी आगरा से सीधे गोवा जाने वालों को थोड़ा इंतजार करना होगा. क्योंकि अभी तक यह फ्लाइट गोवा से आगरा तो आएगी लेकिन आगरा से सीधे गोवा के लिए नहीं जाएगी. ऐसे में आगरा से गोवा जाने वालों को पहले इसके लिए दिल्ली जाना पड़ेगा, इसके बाद वह गोवा तक जा सकेंगे.