आगरालीक्स…कहीं आपके पास तो नहीं हैं 100 रुपये, 10 रुपये और 5 रुपये के नोटों की गड्डी..रिजर्व बैंक लेने वाला है इन पर बड़ा फैसला.
मार्च—अप्रैल तक वापस लेने की योजना
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के सहायक बी महेश ने शुक्रवार को कहा कि 100 रुपये, 10 रुपये, 5 रुपये सहित पुराने नोटों की पुरानी श्रृंखला को मार्च या अप्रैल तक वापस लेने की योजना है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मंगलुरु के नेत्रावती हॉल में जिला लीड बैंक द्वारा आयोजित जिला स्तरीय सुरक्षा समिति (डीएलएससी) और जिला स्तरीय मुद्रा प्रबंधन समिति (डीएलएमसी) की बैठक में बोलते हुए महेश ने कहा कि 100 रुपये, 10 रुपये और 5 रुपये के पुराने करेंसी नोट अंत में संचलन से बाहर हो जाएगा, क्योंकि RBI ने मार्च-अप्रैल तक उन्हें वापस लेने की योजना बनाई है. गौरतलब है कि 2 साल पहले आरबीआई ने 100 का नया नोट जारी किया था. 100 रुपये का नया नोट गहरे बैंगनी रंग का है और इस पर ऐतिहासिक स्थल रानी की वाव को जगह दी गई है. इसे रानी की बावड़ी भी कहा जाता है. रानी की वाव गुजरात के पाटन जिले में स्थित है.