आगरालीक्स …आगरा में ओडीसा पहुंचे फेनी तूपफान के लिए अलर्ट किया गया है, आज से मौसम बदल जाएगा, आंधी कहर बरपा सकती है, तीन मई को बारिश की आशंका है। इससे गर्मी से राहत मिलेगी।
चक्रवाती तूफान फेनी तबाही मचा रहा है, देश के पूर्वी तट पर दस्तक देने के बाद मैदानी इलाकों में चक्रवाती तूपफान का असर दिखाई देगा। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि दो मई को मौसम बदल जाएगा, बादल छाने के साथ गर्मी से राहत मिलेगी, रात को धूल भरी आंधी चल सकती हैं। चक्रवती आंधी से तबाही हो सकती है, इसके लिए अलर्ट किया गया है। किसानों से गेहूं सहित अन्य फसल और पशुओं को सुरक्षित स्थान पर रखने की एडवाइजरी जारी की गई है।

तीन मई को हो सकती है बारिश
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार तीन मई को बादल छाने के साथ दो से तीर स्पैल में बारिश हो सकती है, इससे तापमान 40 डिग्री से नीचे पहुंच सकता है, न्यूनतम तापमान में भी गिरावट आएगी।
Maximum Temp(oC) (Recorded. on 01/05/19) 43.6
Minimum Temp (oC) (Recorded. on 01/05/19) 23.9
7 Day’s Forecast
Date Min Temp Max Temp Weather
01-May 23.0 42.0 Clear sky
02-May 22.0 42.0 Mainly Clear sky
03-May 22.0 41.0 Partly cloudy sky with one or two spells of rain or thundershowers
04-May 22.0 38.0 Partly cloudy sky
05-May 23.0 38.0 Clear sky
06-May 24.0 39.0 Sunny Day
07-May 24.0 39.0 Sunny Day