आगरालीक्स….(Agra News 6th December)..आगरा में छह दिसंबर पर अलर्ट, अखिल भारतीय हिंदू महासभा के पदाधिकारी को किया नजरबंद, 14 सेक्टरों में बांटा शहर, 50 जगहों पर पुलिस तैनात।
छह दिसंबर को अयोध्या में ढांचा ढहाया गया था, इस दिन को लोग अलग अलग तरह से मनाते हैं। टकराव की स्थिति न आए, इसके लिए अलर्ट किया गया है। संवेदनशील और मिश्रित आबादी वाले इलाकों में पुलिस फोर्स तैनात किया गया है।
14 सेक्टर में बांटा गया शहर
छह दिसंबर को लेकर आगरा को 14 सेक्टर में बांटा गया है। मिश्रित और संवेदनशील स्थानों सहित 50 जगहों पर पुलिस फोर्स तैनात किया गया है और नजर रखी जा रही है।

धारा 144, एक जगह एकत्रित नहीं हो सकेंगे लोग
एडीएम सिटी अंजनी कुमार सिंह का कहना है कि शहर में धारा 144 लागू है। इसके चलते एक जगह लोग एकत्रित नहीं हो सकेंगे। जिले में सेक्टर स्कीम लागू की गई है, मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं।
अखिल भारतीय हिंदू महासभा के प्रवक्ता संजय जाट नजर बंद
पुलिस ने आगरा में अखिल भारतीय हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय जाट को घर पर नजरबंद कर दिया गया है। उन्होंने श्रीक्रष्ण जन्मस्थान के पास स्थित मस्जिद में लडडू गोपाल की स्थापना करने और जलाभिषेक करने का ऐलान किया था।
मथुरा की सीमाएं सील
छह दिसंबर को लेकर मथुरा की सीमाएं सील कर दी गई हैं। यहां आने वाले वाहनों की सघन चेकिंग की जा रही है, ड्रोन से भी नजर रखी जा रही है।