Aligarh: Jinnah’s picture put in the toilet
अलीगढ़लीक्स(13th September 2021)…अलीगढ़ में भाजपा कार्यकर्ताओं ने जिन्ना की तस्वीर टॉयलेट में लगाई.
जिन्ना की तस्वीर को लेकर विवाद गहराया
अलीगढ़ में मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आ रहे हैं। इससे पहले ही एएमयू में जिन्ना की तस्वीर को लेकर विवाद फिर गहरा गया है। रविवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने डीएस कॉलेज में प्रदर्शन किया। उन्होंने टॉयलेट में मोहम्मद अली जिन्ना की तस्वीर लगा दी। नारेबाजी की। उन्होंने कहा कि जब तक अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से तस्वीर नहीं हटा दी जाती, तब तक ऐसे ही प्रदर्शन चलता रहेगा। हालांकि पुलिस ने इस घटना से इनकार किया है।
सांसद ने भी की थी मांग
अलीगढ़ के सांसद सतीश गौतम भी इससे पहले एएमयू से जिन्ना की तस्वीर हटाने की मांग कर चुके हैं।