3rd ODI: India’s Arundhati Reddy shook Australia’s top order with
Aligarh News : 25 year old woman her child & three other died after double decker bus hit truck on Yamuna Express way#Aligarh
अलीगढ़लीक्स …Aligarh News : यमुना एक्सप्रेस वे पर भीषण हादसा, डबल डेकर बस ट्रक में जा घुसी, मां उनके 5 महीने के बच्चे सहित पांच की मौत। ( Aligarh News : 25 year old woman her child & three other died after double decker bus hit truck on Yamuna Express way#Aligarh )
प्रतापगढ़ के कृष्णा ट्रेवल की डबल डेकर बस दिल्ली से आजमगढ़ जा रही थी। डबल डेकर बस गुरुवार रात को दिल्ली से रवाना हुई, यमुना एक्सप्रेस वे पर अलीगढ़ के टप्पल में डबल डेकर बस अनियंत्रित होकर आगे चल रहे ट्रक में जा घुसी, बस का एक हिस्सा ट्रक के पीछे से जा घुसा। तेज आवाज के साथ ही चीख पुकार मच गई।
मां बेटे सहित पांच की मौत
चीख पुकार मचने पर पुलिस ने बस में फंसे लोगों को बाहर निकाला, जिस समय हादसा हुआ उस समय अधिकांश लोग सो रहे थे। हादसे में 15 लोग घायल हुए हैं। वहीं, हादसे में 25 साल की पारुल उनका पांच महीने का बेटा आरोह, प्रतापगढ़ के हसमुख सरोज, सहित पांच की मौत हो गई। दो लोगों की अभी शिनाख्त नहीं हुई है।