Agra News : Agra’s Dheerendra, Sudarshan and Vanshika will play
Amit Shah targets Akhilesh Yadav in Karhal…#upelection2022
आगरालीक्स…(17 February 2022 Agra News) अमित शाह बोले—करहल में अखिलेश को सता रहा हार का डर, नेताजी को भी मैदान में लाना पड़ गया
मैनपुरी में इस समय सियासी गरमी छाई हुई है. एक तरफ समाजवादी पार्टी की ओर से अखिलेश यादव के लिए मुलायम सिंह यादव भी करहल सीट से चुनाव प्रचार करने के लिए पहुंचे तो वहीं दूसरी ओर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने करहल से ही एसपी सिंह बघेल के एिल प्रचार किया. उन्होंने कोसमा चौराहा पर जनसभा करते हुए जमकर समाजवादी पार्टी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि करहल में कमल खिला दो, पूरे यूपी से सपा का सूपड़ा साफ हो जाएगा. एक ही सीट तीन सौ सीट का काम करेगी. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव अब खुद डर गए हैं, इसीलिए तो आज उन्हें अपने लिए अपने पिता और नेताजी मुलायम सिंह यादव को भी मैदान में लाना पड़ गया.
अखिलेश यादव पर साधा निशाना
अमित शाह ने अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने नामांकन के दौरान कहा था कि अब सीधे प्रमाण पत्र लेने आउंगा लेकिन भाजपा प्रत्याशी एसपी सिंह बघेल के आगे उन्हें छह दिन के अंदर ही यहां मैदान में उतरना पड़ा. आज बुजुर्ग नेताजी को भी अखिलेश यादव को मैदान में उतारना पड़ा.
सपा को परिवारवादी पार्टी बताया
अमित शाह ने जनसभा में बोलते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी परिवारवादी पार्टी है. सपा के शासन में सैफई परिवार के ही 45 लोग अलग—अलग पदों पर थे. इससे साफ है कि सपा किसी जाति या समाज के लिए नहीं बल्कि परिवार के लिए ही काम करती है. उन्होंने सपा का मतलब बताते हुए कहा कि स का मतलब है संपत्ति इकट्ठा करो और प का मतलब है परिवारवाद चलाओ. अमित शाह ने इस दौरान करहल से प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल और किशनी से डॉ. प्रियरंजन आशू दिवाकर को जीत दिलाने की अपील की.