अलीगढ़लीक्स… राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय अलीगढ़ प्रशासन ने बीए और एमए की परीक्षाओं के लिए तारीखों का ऐलान कर दिया है।
बीए प्रथम व तृतीय और एमए प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा 15 नवंबर से होंगी
वर्ष 2022-23 बीए प्रथम व तृतीय सेमेस्टर और एमए प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं 15 नवंबर से होंगी। विवि के कुलसचिव महेश कुमार ने बताया कि परीक्षा को लेकर तैयारियां चल रही हैं।
प्रवेश के लिए वेब पंजीकरण तिथि पांच अक्टूबर तक बढ़ाई
कुलसचिव ने बताया कि विवि से संबद्ध अलीगढ़, एटा, कासगंज व हाथरस के महाविद्यालयों में स्नातक व परास्नातक पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राओं के लिए वेब पंजीकरण की तिथि 5 अक्तूबर तक बढ़ा दी गई है। पहले यह तिथि 16 सितंबर थी। उन्होंने कहा कि कुलपति के आदेश पर तिथि बढ़ाई गई है।